KUNJ BIHARI JI SHINGAR - GREEN DRESS

March 23, 2018 KUNJ BIHARI JI (PICTURE) 0 Comments

KUNJ BIHARI JI


हारा हूं प्यारे पर तुझ पर भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है,
मेरे माझी बन जाओ मेरी नाव चल आ जाओ,
बेटे को मेरे "प्यारे साँवरिया" अब गले लगा जाओ !

KUNJ
KUNJ BIHARI JI

कभी आये तुम साथी बन कर,
कभी आये तुम मांझी बन कर !
कई रूप में तुने आकर "प्यारे साँवरिया"
पग पग पर हमें दिया सहारा !!

KUNJ
KUNJ BIHARI JI
मेरे "प्यारे साँवरिया" हार ना जाऊ कहीँ,
आंगली थाम के राखियो !
किस विधि पार लग जाऊं,
मुझे राह सुझाते रहीयो !!

KUNJ
KUNJ BIHARI JI

भक्ति कभी भी न छोडिए,
चाहे निंदा करे संसार !
भक्ति में ही है परम सुख,
यह है सब वेदों का सार !!

KUNJ
KUNJ BIHARI JI
श्याम धनी को देखा, धीरज मैने खोया,
लिपट गया चरणो से, फूट फुट कर रोया,
मुस्काकर होले हौले, मेरे आंसू पोछें और मेरे "प्यारे साँवरिया" बोले,
मैं हू ना क्यो चिन्ता करता है मेरे होते क्यों डरता है !

KUNJ
KUNJ BIHARI JI
रूठी राधिका को मनाने आये कृष्ण,
प्यार से भर कर बाहों में कुछ सताने आये कृष्ण,
आसुंओं को पोछा और बोले कृष्ण.....
…...सुनो……
राधे…
तुम… आधा सत्य हो,
और मैं… तुम्हारा पूर्ण सत्य,
राधिका बिना है, सदा ही अधूरा कृष्ण…

KUNJ
KUNJ BIHARI JI
मेरे "प्यारे साँवरिया" की रहमत का भी अन्दाज़ है निराला !!​
​सब कुछ दे कर भी कहता है, कोई है मांगने वाला !!​

KUNJ
KUNJ BIHARI JI
मेरे "प्यारे साँवरिया", मेरे बस मे हो तो,
सागर को इतना हक़ भी ना दू !
लिखु नाम तेरा किनारे पे…
और लहरो को छुने तक ना दू !

KUNJ
KUNJ BIHARI JI
मेरे गोविंद
मुझे अपने ही रंग में रंगा रहने दो,
दुनिया पागल दीवाना कहती है कह लेने दो,
जिनको धन दौलत और महल चाहिए उनको दे देना,
मुझको तो आपके श्री चरणो में रह लेने दो !

KUNJ
KUNJ BIHARI JI
सितारो के साथ आकाश है, रिश्तो के साथ विश्वास है,
पलको को बंद करके देख लो, श्री राधे  हमारे साथ है !

भाग लिखी मिटे नही, लिखे विधाता लेख,
मिल जावे "श्री राधे" की मेहर तो, चल पड़े है भाग के लेख !

KUNJ
KUNJ BIHARI JI
"मेरे बांके बिहारी जी"

आज तुमको किसने संवारा साँवरे, चांद धरती पर किसने उतारा साँवरे !
तेरा साँवला सा मुखड़ा ये बांकी अदा, तेरी चितवन पे कान्हा हुए हम फिदा !
हमने रह रह कर निहारा साँवरे, चांद धरती पे किसने उतारा साँवरे !
🌸बोलिये बांके बिहारी लाल की जय 🌸

KUNJ
KUNJ BIHARI JI
मेरे मुरलीधर,
तेरी अदाओं का,
मेरे पास कोई जवाब नहीं है,
अब मेरी आँखों में,
तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं है,
तुम मत पूछो,
मुझे कितना प्यार है तुमसे,
इतना ही जानो,
मेरे प्यार का कोई हिसाब नहीं है,
तमन्ना है मेरे मन की,
हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी साँसे चलें मेरी,
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो !

KUNJ
KUNJ BIHARI JI
चूम लू उस राह को
जो तेरे "दर" पे लेके जाती है !
टेक लू माथा उस हर “मोड़” को
जो तेरे दर का "रास्ता" बताती है !
वार दू अपनी "जिंदगी" उस धरती के "फूलों" पे
जो अपनी "खुश्बू" से मेरे "श्याम" को महकाती है !

KUNJ
KUNJ BIHARI JI
सावरियाँ…
अक्सर सोचती हूँ देख कर तस्वीर तेरी…
जो तुमसे मोहब्बत ना होती तो क्या होती ज़िन्दगी मेरी…!

KUNJ
KUNJ BIHARI JI
"राधे कृष्ण" का मतलब - "राह दे कृष्ण"

"राधिका कृष्ण" का मतलब - "राह दिखा कृष्ण"

"मीरा कृष्ण" का मतलब - "मेरा कृष्ण"

"हरे कृष्ण" का मतलब - "हर एक का कृष्ण"


KUNJ
KUNJ BIHARI JI

0 comments: